नैनीताल । नैनीताल-हल्द्वानी नेशनल हाईवे व भीमताल स्टेट हाइवे में सड़क किनारे अस्थाई दुकान लगाकर रोजगार करने वाले व्यवसायियों ने मंगलवार को भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ0 हरीश बिष्ट के साथ बैठक कर प्रशासन द्वारा उनकी दुकान हटाने का कड़ा विरोध किया । इस दौरान डॉ. हरीश बिष्ट ने कहा कि वे उनके साथ खड़े हैं ।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने कहा रानीबाग- भीमताल -खुटानी मार्ग, रानीबाग -नैनीताल मार्ग, वीरभट्टी, गेठिया, भूमियाधार मार्ग, कालाढूंगी,घटगड,मंगोली, बजून नैनीताल मार्ग पर कई वर्षो से लोग अपनी अस्थायी दुकानों से रोजगार चला रहे हैं । उन्होंने इन लोगो को न हटाए जाने के लिए मुख्यमंत्री , जिलाधिकारी ,वन एव पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है । कुछ लोग यहां पर पीढ़ियों से दुकान चला रहे हैं । लेकिन अब विभिन्न विभागों द्वारा उन्हें अचानक चिन्हित कर हटाने को कहा गया है । जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं । इसमें से कुछ ऐसे लोग है जो कोरोना काल में शहरों को छोड़कर इन मार्गों के पास ही अपना रोजगार चला रहे हैं । इन ग्रामीणों के पास इसके अलावा आजीविका चलाने का कोई अन्य स्रोत नहीं है । इसलिये इन लोगों को अपने परिवार के भरण पोषण हेतु अस्थायी दुकान चलाने दिया जाय । प्रमुख ने कहा अगर इनकी दुकानें हटाई जाती हैं तो उनके समक्ष रोजगार का संकट व अपने परिवार के भरण पोषण में संकट उत्पन्न हो जाएगा।
इस बैठक में ग्राम प्रधान रजनी रावत, जीवन चंद, हरगोविंद रावत, राम दत्त चनियाल , शेखर भट्ट, आनंद पांडे, संतोष ढैला, पंकज जीना, विपिन जीना, नवीन पलड़िया, मनोज चनियाल , जीवन रजवार, गिरीश जोशी सहित सलडी, भुजियाघाट, दोगांव, अमृतपुर, रानीबाग के दुकानदार मौजूद रहे ।