नैनीताल । अब तक के पूरे वेतन व पेंशन की मांग को लेकर पर्यावरण मित्रों व स्थानीय निकाय कर्मचारियों ने मंगलवार को अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा का घेराव किया । इन संगठनों ने ई ओ से कहा कि सभी को 3 माह का वेतन दिया जाना था । लेकिन पालिका की ओर से उन्हें मात्र दो माह का वेतन दिया गया है।
बता दें कि पालिका कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार के बाद शासन ने नैनीताल पालिका कर्मचारियों के वेतन व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन आदि के लिये करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये जारी किए हैं । किंतु पालिका ने उन्हें दो माह का ही वेतन दिया है । एक माह के वेतन की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद में पर्यावरण मित्रों द्वारा अधिशासी अधिकारी का घेराव किया गया। महासचिव सोनू सहदेव ने बताया कि बीते 3 माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला था जिसके बाद पालिका द्वारा जनवरी फरवरी माह का वेतन तो दे दिया गया लेकिन उन्हें दिसंबर माह का वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों को उनका पेंशन समय से नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते आए दिन त्योहारों के समय उन लोगों को वेतन और पेंशन के लिए बार-बार निवेदन करना पड़ता है । इस दौरान अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, महासचिव सोनू सहदेव, स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल,सचिव रितेश कपिल सहित कई अन्य कर्मचारी नेता शामिल थे ।