नैनीताल । कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष चुनाव संचालन हेतु कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल की अध्यक्षता में 32 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति गठित की है ।
इस समिति में पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल,पूर्व विधायक संजीव आर्य,पूर्व दर्जा मंत्री डॉ. रमेश पांडे,जे के शर्मा, पूर्व अपर महाधिवक्ता अवतार सिंह रावत, मुन्नी तिवारी,अधिवक्ता कमलेश तिवारी,मोहन चन्द्र कांडपाल,किसन सिंह नेगी,अधिवक्ता सैयद नदीम मून,डॉ. भावना भट्ट,धीरज बिष्ट,संजय कुमार संजू, मुकेश जोशी मंटू,सचिन नेगी,कुंदन बिष्ट,गोपाल बिष्ट,राजू लाल,बंटू आर्या,रईस अहमद, राजेन्द्र व्यास,दीपक रुबाली, राहुल पुजारी, गुरजीत सिंह आनन्द, ओम प्रकाश मैद, राशिद आरिफ सिद्दीकी,नरेंद्र सक्सेना,त्रिभुवन फर्त्याल,नासिर खान, विजय तड़ागी,जितेंद्र साह,राजेन्द्र सिंह मनराल शामिल हैं ।
इसके अलावा मल्लीताल कार्यालय का प्रभारी प्रेम शर्मा व तल्लीताल कार्यालय का प्रभारी दिनेश कर्नाटक को बनाया गया है ।