नैनीताल । गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्लैट मैदान में होने वाली पुलिस परेड की शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल की गई ।
एस पी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा की मौजूदगी में पुलिस परेड का नेतृत्व सी ओ भवाली सुमित लोहनी ने किया । जबकि पी ए सी बेंड दल रुद्रपुर ने मनमोहक बेंड की प्रस्तुति दी ।
पुलिस द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य होंगी ।
वीडियो–: