नैनीताल । मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ0 भागीरथी जोशी ने बताया है कि जनपद मे कोविड टीकाकरण लगाये जाने के लिये महाअभियान का आयोजन 6 फरवरी व 7 फरवरी 2023 को किया जा रहा है । जिसमें प्रथम ,द्वितीय व बूस्टर डोज से छूटे लाभार्थी अपना टीकाकरण करवा सकते हैं । जिसके लिये पूरे जनपद पर सेशन साइड बनाई गयी है जहां पर जाकर टीकाकरण किया जा सकता है ।
उन्होंने बताया कि मिनी स्टेडियम हल्द्वानी, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, रामलीला मैदान उचापुल , पी0एन0जी0पी0जी0 कॉलेज रामनगर, डी0एस0ए0 मैदान नैनीताल, पी0एच0सी0 लालकुआं,पी0एच0सी0 बैलपड़ाव, पी0एच0सी0 मोटाहल्दू, पी0एच0सी0 चोरगलिया, पी0एच0सी0 पदमपुरी, पी0एच0सी0 खेड़ा, सी0एच0सी0 कोटाबाग, सी0एच0सी0 बेतालघाट, सी0एच0सी0 गरमपानी, सी0एच0सी0 मलधनचोड, पी0एच0सी0 पांडे निवाड़, पी0एच0सी0 कानिया
डॉ अजय शर्मा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि टीकारण हेतु सभी सेशन साइड पर टिके को डोज उपलब्ध करा दी गई है व टीकारण के लिये सभी तैयारी कर ली गई है ।
——————————————————–
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जनपद नैनीताल