- नैनीताल । देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल ने पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर नगर पालिका प्रशासन पर पर्यावरण मित्रों के साथ द्वेष भावना के साथ काम करने का आरोप लगाया गया है । संघ ने इस ज्ञापन में अपनी 11 सूत्रीय मांगों का उल्लेख करते हुए उन्हें 30 जून तक पूरा करने का आग्रह किया है । साथ ही चेतावनी दी है कि यदि इस अवधि में उनकी मांग न मानी गई तो पर्यावरण मित्र 1 जुलाई से कार्य बहिष्कार को विवश होंगे । यह ज्ञापन संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद व महासचिव सोनू सहदेव द्वारा दिया गया ।
ज्ञापन में पर्यावरण मित्रों को बरसाती देने, शासनादेश के मुताबिक आउट सोर्स कर्मियों को 500 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय देने, सेवानिवृत्त कर्मियों के अवकाश नकदीकरण, ग्रेज्युटी व सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान करने आदि मांगें मुख्य हैं । उन्होंने इन मांगों का 30 जून तक समाधान न होने पर 1 जुलाई से कार्य बहिष्कार करने चेतावनी दी है ।