नैनीताल । तल्लीताल जाय विला से धर्मशाला की ओर जाने वाले नाले की मरम्मत न किए जाने से स्थानीय लोगों में प्रशासन व सिंचाई विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है ।
इस नाले की मरम्मत को लेकर स्थानीय निवासी राकेश सुयाल ने सिंचाई विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि बरसात के मौसम में नाले की टूटी दीवारें किसी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं।उन्होंने कहा की इस संदर्भ में उन्होंने सिंचाई विभाग से अधिशासी अभियंता को एक प्रार्थना पत्र फरवरी माह में दिया था परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।उन्होंने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बरसात से पूर्व कार्य को किए जाने की गुजारिश की है तथा ऐसा न होने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात की है।