दिल्ली यूनिवर्सिटी से फैलोशिप में स्नातक ऑनर कर रही नैनीताल की छात्रा निवेदिता तिवारी ने जी-20 समिट में दिल्ली विश्व विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। वह चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा है ।
सम्मेलन में भारत व आस्ट्रेलिया के बीच शोध व शिक्षा के आदान प्रदान को लेकर करार हुआ। करार में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान व आस्ट्रेलिया के शिक्षामंत्री जेम्स- क्लेयर ने हस्ताक्षर किए।
निवेदिता को शिक्षा के क्षेत्र अव्वल प्रदर्शन के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया गया। निवेदिता ने एमएल साह बाल विद्या मंदिर से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वह वाद विवाद में कई मेडल जीत चुकी हैं। उनके पिता महेश तिवारी कुमाऊं मंडल विकास निगम मुख्यालय में कार्यरत हैं, जबकि माता संचिता गृहणी व भाई 12वीं में अध्ययनरत है।
निवेदिता की उपलब्धि पर निगम के एमडी विनीत तोमर, जीएम एपी बाजपेई, हेमंत कुमार समेत कई लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।