नैनीताल। नैनीताल निवासी देवांश सुयाल ने उत्तराखण्ड व नगर का मान बड़ाया है देवांश ने जिमनास्ट प्रतियोगिता की सब जूनियर कैटेगरी में देश भर में छठी रैंक हासिल की है ।

नैनीताल के तल्लीताल निवासी पंद्रह वर्षीय देवांश ने उत्तर प्रदेश राज्य की तरफ से खेलते हुवे अब तक चार सिल्वर मेडल जीते हैं ।जिसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिये हुआ है ।

उनका चयन केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना खेलो इंडिया योजना के तहत भी हुआ है जो जमीनी स्तर पर टैलेंट को खोज उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाते हैं । सरकार की तरफ से अब उन्हें स्कालरशिप भी दी जा रही है । उनके पिता राकेश सुयाल जिला बार मे अधिवक्ता व माता गृहणी हैं । उनके पिता ने बताया कि देवांश नौ वर्ष की आयु से जिम्नास्ट कर रहे हैं । उनकी प्रारंभिक शिक्षा नगर के सैंट जोसफ स्कूल से हुई है जिसके बाद आगे उनका चयन प्रयागराज स्थित खेल गांव स्कूल में हुआ । जहा अब वह दसवीं कक्षा में अध्यन कर रहे हैं ।

ALSO READ:  नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एंव सदस्यों के लिये आयोजित आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी ।

 

बताया कि बचपन से ही देवांश जिम्नास्ट के प्रति आकर्षित रहा है।उनकी इस उपलब्धि पर जिला बार के अध्यक्ष नीरज साह, सचिव दीपक रुवाली, उपाध्यक्ष संजय सुयाल, तरुण चंद्रा, मनीष कांडपाल, उमेश कांडपाल, शिवांशु जोशी, गंगा सिंह बोरा, राजेश त्रिपाठी, किरन आर्या, मनीष मोहन जोशी, अरुण बिष्ट, राजेन्द्र कुमार पाठक, पंकज बिष्ट, भरत भट्ट, ओमकार गोस्वामी, राजेश त्रिपाठी, राजेश चंदोला, ज्योति प्रकाश सिंह बोरा, गोपाल सिंह कपकोटी, पंकज कुलौरा, बलवंत सिंह थलाल, पंकज कुमार, कैलाश ब्ल्यूटिया, संजय त्रिपाठी, अनिल बिष्ट, नवीन पंत, प्रकाश पांडेय, हरीश भट्ट, यशवंत सिंह बिष्ट, दयाकिशन पोखरिया, गिरीश बहुखंडी, अनिल हर्नवाल, सुभाष जोशी, रवि आर्य, कमल चिलवाल, मुकेश कुमार, अर्चित गुप्ता, हेम चंद्र बोरा, रमेश भट्ट, शंकर चौहान, संतोष आगरी, मोहम्मद खुर्शीद ,सुनील, रवि कुमार ,दीपक दानु, नीरज निर्मल, सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्य, जया आर्य सहित सभी अधिवक्ताओ ने खुशी जतायी है।

ALSO READ:  साहित्य, संस्कृति, कला पर आधारित  '10 वां हिमालयन इकोज़ फेस्टिवल' नैनीताल में शुरू हुआ । केंद्रीय राज्य मंत्री जतिन प्रसाद सहित कई प्रसिद्ध रचनाकार, लेखक भाग ले रहे हैं फेस्टिवल में ।
Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page