नैनीताल। नाबालिक छात्रों द्वारा फर्राटा भरकर बाइक चलाने की शिकायतों को पुलिस ने गम्भीरता से लिया है । विगत दिवस कक्षा 10 के एक छात्र द्वारा मोटरसाइकिल से दो लोगों को डीएसबी परिसर के पास टक्कर मारकर घायल कर दिया था। जिसका खामियाजा उनके पिता को भुगतना पड़ा है । तल्लीताल के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज सिंह राणा ने बताया कि बीते रोज स्कूल जाते समय नाबालिग छात्र की मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 एजी 2564 दो लोगों से टकरा गई । एक मामला तो मौके पर ही निपटा दिया गया । लेकिन इस छात्र ने वहीं पर ही उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सूयंश पंत जो अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे के वाहन को टक्कर मार दी जिसमें सुयश पन्त को भी चोट आई । जिसकी शिकायत सुयश पन्त ने तल्लीताल थाने में दर्ज कराई गई । जिस पर कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सागर के निर्देशन पर चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने घटना की जांच कर बाइक स्वामी का पता लगा लिया और थाना अध्यक्ष रोहतास सागर के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस ने बाइक स्वामी अजय कुमार निवासी नारायण नगर के घर जाकर बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आए। छात्र के पिता अजय कुमार ने उच्च न्यायालय जाकर अधिवक्ता सूयंश पंत से माफी मांगी और नुकसान की भरपाई करते हुए मुकदमा ना करने का निवेदन किया । अधिवक्ता पंत ने बच्चे का भविष्य देखते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया । इधर बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चे बाइक चला रहे हैं । जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल बढ़ा दी है ।