प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव ने दी गुलदार को पकड़ने के लिये पिजड़ा लगाने या ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति ।
नैनीताल । मल्लीताल पॉलिटेक्निक के आसपास पिटरिया,चूना भट्टी क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही को देखते हुए स्थानीय लोग निवर्तमान सभासद भगवत रावत के माध्यम से गुलदार को पकड़ने के लिये पिजड़ा लगाने की मांग वन विभाग से कर रहे थे ।
नैनीताल के प्रभागीय वनाधिकारी ने निवर्तमान सभासद भगवत रावत की मांग पर वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में विभागीय कार्मिकों की क्षेत्र में गश्त लगाई । जिसमें गुलदार के आवाजाही की पुष्टि हुई । जिसके बाद डी एफ ओ नैनीताल ने प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव को पत्र लिखकर गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजड़ा लगाने की अनुमति मांगी गई । डी एफ ओ के इस पत्र के आधार पर प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव ने गुलदार को पकड़ने हेतु पिजड़ा लगाने, पिजड़े में न आने पर ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति दे दी है ।
निवर्तमान सभासद भगवत रावत ने उम्मीद जताई है कि अब जल्दी ही गुलदार पकड़ा जाएगा और स्थानीय लोग गुलदार की दहशत से मुक्त होंगे । उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल चंद्रशेखर जोशी के सहयोग के प्रति आभार जताया है ।