नैनिताल । नैनीताल की बेटी उपासना बोरा को विगत शायं ओबेराय होटल गुढगांव मे टाइम्स ग्रुप द्वारा आक्रेटेक्चर व इन्टीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया ।
टाइम्स ग्रुप के इस सम्मान समारोह में 40 वर्ष तक के नौजवानों द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे किये गये उल्लेखनीय कार्यो हेतु सम्मानित किया गया । जिसमें उपासना बोरा आक्रेटेक्ट व इन्टिरियर डिजाइनर, फाउन्डर उपासना बोरा एण्ड एसोसियेट एवं सन्दीप अग्रवाल फाउन्डेशन को आक्रेटेक्चर व इन्टीरियर मे उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया । इसके अलावा अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को भी फिल्म अभिनेता सुनील सेट्टी ने सम्मानित किया ।
उपासना बोरा नैनीताल के वरिष्ट अधिवक्ता ज्योति प्रकाश एवं भारतीय शहीद स्मारक विद्यापीठ नैनीताल की प्रधानाचार्य श्रीमती तारा बोरा की पुत्री हैं। उपासना बोरा की इस उपलब्धि पर अधिवक्ताओं सहित अन्य संगठनों ने उन्हें बधाई दी है ।