नैनीताल।  नेशनल तेनशिनकान शोतोकान कराटे फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय 20वीं राष्ट्रीय तेनसिंकान कराटे चैंपियनशिप का कोविड के बाद शनिवार को पहली बार मल्लीताल स्थित शैले हॉल में आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य द्वारा किया गया।

तेनशिनकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हसरत खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू औऱ कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व माहाराष्ट्र के कुल 350 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा वर्ग को सेवा तथा आत्मरक्षा के गुण सिखाना है।

जिसमें 8 से 9 वर्ष के बालक कराटे प्रतियोगिता में
दिल्ली के रोहित सोलंकी प्रथम, यूपी के अंश कुमार द्वितीय वजम्मू और कश्मीर के गौरव शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
10 वर्षीय बालक कराटे पोल–ए 30 किग्रा भार में उत्तराखंड के अंकुश पंवार प्रथम, झारखंड के सिद्धार्थ शंकर द्वितीय, दिल्ली के यशमीत चावला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
10 वर्षीय बालक कराटे पोल –बी में दक्ष रावत प्रथम, शौर्य पटेल द्वितीय, रुद्रदीप रॉय तृतीय, तेजस खुराना ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
10 वर्षीय कराटे पोल –सी में गिरीश शर्मा प्रथम, व गिरीश शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
7 वर्षीय बालक कराटे पोल– ए में अक्ष प्रथम, आकाश तेजन द्वितीय, विराट श्रीवास्तव तृतीय व चिराग गर्ग ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
7 वर्षीय बालक कराटे पोल– बी में अर्हत वरधान सिंह प्रथम, विवान त्यागी द्वितीय,आरव गुप्ता तृतीय व देवांश वशिष्ठ ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सात वर्षीय कराटे बालक में प्रथम विराट, द्वितीय हरहट , आरव गुप्ता व वेदान्त गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 9 से दस वर्षीय बालक कराटे पोल ए में प्रथम अंश कुमार , द्वितीय रुद्रदीप रॉय, तेजस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 9 से दस वर्षीय कराटे पोल बी में प्रथम अंकुश पंवार, द्वितीय सिद्धांत, तृतीय दक्ष रावत व यशवंत चावला चतुर्थ स्थान पर रहें। 11 से 12 वर्षीय बालक कराटे पोल बी में प्रथम आदित्य, द्वितीय आदित्य, तृतीय सौरव गिरी व चतुर्थ पीयूष असवाल रहें। 11 से 12 वर्षीय बालक कराटे पोल बी में प्रथम चिराग, द्वितीय हर्षित कुशवाह, तृतीय वैभव नेगी, अक्षय डोभाल चतुर्थ स्थान पर रहें। वही 7 वर्षीय बालक कराटे पोल सी में प्रथम आर्यन व द्वितीय वेदान्त रहें।

ALSO READ:  उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए न्यायधीश आशीष नैथानी 9 जनवरी की सुबह लेंगे शपथ ।

13 वर्षीय बालक कराटे पोल –ए में श्रेयांश छेत्री प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय, आशुतोष शर्मा व आर्यन राय चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

13 वर्षीय बालक कराटे पोल –बी में रणवीर सिंह विश्नोई प्रथम, शरद उत्तम द्वितीय, आर्यन छेत्री व रवि मैथानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ALSO READ:  हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जी.नरेंद्र का बार एसोसिएशन ने किया जोरदार स्वागत । बार एसोसिएशन ने बताई अपनी समस्याएं ।

10 वर्षीय बालिका कराटे पोल ए में प्रथम निहारिका राणा, द्वितीय अनुष्का पवार, तृतीय आराध्या राणा व चतुर्थ सिद्धि रहें, 11 वर्षीय बालिका कराटे में प्रथम तनिष्का, द्वितीय वेदिका, तृतीय अश्मी व चतुर्थ स्थान में रेशन, 12 वर्षीय बालिका पोल ए में संजना, द्वितीय सिराजपुत, तृतीय आदिवा, व चतुथ अदिति रहें। 12 वर्षीय बालिका पोल बी में प्रथम वंशिका, द्वितीय दिया, तृतीय आयुष व चतुर्थ सांक्षी रहें। 13 वर्षीय में प्रथम अंशिका , द्वितीय एंजल, तृतीय निहारिका रहें। इस दौरान निर्णायक मण्डल में हसरत खान, मनोज प्रसाद, प्रदीप, हामिद फारूखी व बालाराम मौजूद रहे।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page