नैनीताल । भूमियाधार के पास एक पेड़ टूटकर 11 केवी विद्युत लाइन पर गिर गया है जिससे 11 केवी ज्योलीकोट फीडर की सप्लाई बाधित हो गई है ।
उप खण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल प्रियंक पांडे ने बताया कि संपूर्ण विद्युत लाइन में पेड़ गिरने से भूमिया धार , ज्योलीकोट, दो गांव, आम पड़ाव तक सप्लाई बाधित है । विभाग के मजदूर मौके पर भेज दिए गए हैं । जिसे ठीक करने में काफी वक्त लग सकता है ।