नैनीताल । शारदा संघ नैनीताल द्वारा रविवार को फ़्लैटस मैदान में आयोजित की गई 53 वीं चित्रकला प्रतियोगिता में नगर के विभन्न विद्यालयों के एक हजार से अधिक बच्चों ने भागीदारी की ।
चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, विशिष्ट अतिथि मधु विग, शारदा संघ के अध्यक्ष प्रो. डी एस बिष्ट, महासचिव घनश्याम लाल साह आदि ने किया ।
इस मौक़े पर शारदा संघ संगीत विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में नगर के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पेंटिंग के लिए कोई भी टॉपिक नहीं दिया गया।
इस मौक़े पर शारदा संघ की ओर से चार वरिष्ठ सदस्य उमेश लाल शाह,सुनील कुमार पांडे,सतीश गुप्ता व रमेश लाल शाह को सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के सफल बनाने में शारदा संघ के अध्यक्ष प्रो. डीएस बिष्ट, महासचिव जीएल साह, उपाध्यक्ष सीएल साह, डा. मनोज बिष्ट, द्वारिका साह, मनोज साह, भोपाल सिंह, आलोक साह, मनोज कुमार, धीरेंद्र भाकुनी, राजेश साह, शैलेन्द्र साह,दीपक साह आदि जुटे रहे।
प्रतियोगिता का संचालन हेमन्त बिष्ट व नवीन पांडे ने किया।
इस मौके पर लकी ड्रा का भी आयोजन कर प्रतियोगियों को पुरष्कृत किया गया । शारदा संघ के अध्यक्ष प्रो. डीएसए बिष्ट ने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी 9 अक्टूबर को शारदा संघ के सभागार में लगाई जायेगी और मंगलवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा तथा बुधवार को प्रतियोगिता के विजेताओं को एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।