नैनीताल । जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने जिले की आम जनता से अपील की है कि
नैनीताल जिले के ऐसे व्यक्ति जो समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं वह बैंक खातों को आधार से सीडिंग अवश्य करा लें। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद नैनीताल में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 13356 पेंशनर हैं, जिसमें 12538 के बैंक खातों में आधार सीडिंग हो चुकी है तथा 818 लाभार्थियों द्वारा अपनी आधार सीडिंग नहीं करवायी गयी है, सरकार के निर्देर्शों के क्रम में गैर आधार सीडिंग वाले सभी पेंशनरों की आधार सीडिंग के लिए विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।

ALSO READ:  भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज । एस पी सिटी ने हल्द्वानी में कांग्रेस नेताओं को दी जानकारी ।

 

उन्होंने ऐसे सभी पेंशनरों से अपील की है कि वह अपने बैंक खाते को दिनांक 20 मई 2025 तक अपने आधार से अवश्य सीड करवायें, उन्होंने कहा है कि बैंक खाते से आधार सीडिंग नहीं होने की स्थिति में उन्हें अनुपस्थित मानते हुए ऐसे पेंशनरों की आधार सीडिंग होने तक पेंशन रोकी जा सकती है।

ALSO READ:  विद्यालय कर्मचारी संघ की बैठक में ऑल सेंट्स कॉलेज, कर्मचारी संघ की नई कार्यकारिणी का गठन ।

 

 

उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए जिला’ समाज कल्याण अधिकारी व संबंधित क्षेत्र के विकासखण्ड कार्यालय के सहायक समाज कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ssp.uk.gov.in अथवा 7579454688 (टोल फ्री) 6395221188 से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page