नैनीताल । नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ शुक्रवार को जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम लालकुआं के दानू इंटर कॉलेज में किया गया।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट रहे। मुख्य वक्ता डॉ. अजय दीक्षित चिकित्साध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग, हंस फाउंडेशन से डॉ राजेंद्र कुमार, पुलिस विभाग से प्रतिनिधि ए एस आई श्री सती एवं दानू इंटर कॉलेज से प्रबंधक डॉ चंद्र सिंह दानू एवं प्रधानाचार्य रहे। कार्यक्रम में 100 से अधिक युवा मौजूद थे।
मुख्य अतिथि डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम के विषय में युवाओं को जानकारी दी और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र डॉल्बी तेवतिया ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि एवं प्रतिभागियों द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page