नैनीताल । रविवार को न्यू क्लब नैनीताल की आम सभा आयोजित की गई । जिसमें गत वर्ष का आय-व्यय का ब्योरा सदस्यों के सम्मुख रखा गया ।. सभा में क्लब के सदस्य व वर्तमान में नव नियुक्त अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन प्रभाकर जोशी का स्वागत कर सम्मानित किया गया । सभा में वर्ष 2022-2023 के लिए नई कार्यकारणी मनोनित की गई । जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता डा. महेंद्र पाल (अध्यक्ष) , रमेश मेहरा (उपाध्यक्ष), रितेश साह (सचिव), दिग्विजय साह (उपसचिव), डा. ए.बी. मेलकानी ( कोषाध्यक्ष) मनोनित किए गए । आम सभा में प्रभाकर जोशी, शैलेंद्र चौधरी ( निवर्तमान सचिव), श्रीमती अंजू जगाती, कमल जगाती, अमर जगाती, डा. मनोज बिष्ट, जी. एल. साह, अजय एलहेंस आदि उपस्थित थे ।