नैनीताल । उत्तराखण्ड बार कौंसिल के अध्यक्ष पद हेतु शुक्रवार को पूर्व सांसद डॉ0 महेन्द्र सिंह पाल ने पर्चा दाखिल किया है । जबकि आज नामांकन दाखिल करने के पहले दिन उपाध्यक्ष पद के लिये कोई नामांकन नहीं हुआ है । नामांकन दाखिल करने का कल शनिवार को आखिरी दिन है ।

      उत्तराखण्ड बार कौंसिल के सदस्य सचिव व चुनाव अधिकारी एम एस कोरंगा ने बताया कि शुक्रवार को पहले दिन बार कौंसिल के सदस्य डॉ0 महेंद्र सिंह पाल  ने पर्चा जमा किया है । उन्होंने बताया कि नामांकन शनिवार को भी होंगे । जिसके बाद 14 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 18 मार्च को मतदान होगा । मतदान बार कौंसिल के 20 सदस्य व हाईकोर्ट के महाधिवक्ता करेंगे ।
  ज्ञात रहे कि बार कौंसिल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल एक साल का होता है और वर्तमान अध्यक्ष एम एम लाम्बा व उपाध्यक्ष मुन्फैत अली का कार्यकाल पिछले माह ही समाप्त हो गया था ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page