हल्द्वानी 6 फरवरी 2024 को मुखानी के एक संस्थान में ‘नशा नहीं रोजगार दो ‘ मुद्दे पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी तथा सहयोगी सगठनों की बैठक हुई। गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि नशा और रोजगार आज हमारे सवाल का ज्वलंत प्रश्न है इसलिए नशा नहीं रोजगार दो के 40 वर्ष पूर्ण होने पर इस विषय पर उपपा एवं सहयोगी संगठन व्यापक जन सम्पर्क जारी रखेंगे और इस सवाल को व्यापक आंदोलन में तब्दील करने का प्रयत्न करेंगे। इस क्रम में उपपा तथा अन्य सहयोगी संगठन 24 फरवरी को बुद्ध पार्क में नुक्कड़ नाटक एवं जन सभा के माध्यम से नशा नहीं रोजगार दो के मुद्दे पर अपनी बात रखेगी तदुपरान्त एक जुलूस के बाद ज्ञापन सरकार को देगी। उ प पा ने छात्रों महिलाओं और उत्तराखंड के सभी सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों से अपील की है कि 24 फरवरी के इस कार्यक्रम में शामिल होकर नशे और रोजगार और माफिया राज के सवाल को अपना समर्थन दें। उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि नशे और रोजगार के प्रश्न पर हम 40 वर्षों से संघर्षरत हैं उन्होंने सभी जन संगठनों से अपील की कि इस सवाल पर एकत्र होकर आन्दोलित हों।
इस गोष्ठी की अध्यक्षता विनोद जोशी एवं संचालन दिवान सिंह खनी ने किया।
इस बैठक में उपपा अध्यक्ष, पी.सी. तिवारी, बी.डी. सनवाल, दिवान सिंह खनी, अमीनुर्रहमान, नारायण सिंह थापा, महेश, लीला बोरा, माया नेगी, दिनेश उपाध्याय, दर्शन सिंह बड़ौला आदि ने हिस्सेदारी की।