नैनीताल । कुलपति जी की स्वीकृति दिनांक 18.06.2024 के अनुपालन में विश्वविद्यालय के परिसरों हेतु दिनांक 21 जून, 2024 से 10 जुलाई, 2024 तक (20 दिवस) ग्रीष्मावकाश घोषित किया जाता है। उक्त अवकाश अवधि में परीक्षा एवं प्रवेश में कार्यरत शिक्षक एवं वैकेशनल स्टाफ यथा आवश्यकतानुसार कार्यरत रहेंगे। इस हेतु उन्हें नियमानुसार प्रतिकर अवकाश देय होगा।
उक्त ग्रीष्मावकाश के उपरान्त विश्वविद्यालय के परिसर दिनांक 11 जुलाई, 2024 को यथावत खुलेंगे।