नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में शुक्रवार को जिम कार्बेट की 150 जयंती व श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर गोष्ठी हुई साथ ही एन एस एस इकाई द्वारा वन विभाग व रोटरी क्लब के तत्वाधान में टांकी बेंड के समीप वृक्षारोपण किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में विचार गोष्ठी से हुई, जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवक करण सिंह गैरा ने श्रीदेव सुमन के जीवन, उनके बलिदान और उनके सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय में जिम कॉर्बेट की 150 वीं जयंती के मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने जिम कॉर्बेट के जीवन, उनके कार्यों और कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिम कॉर्बेट नैनीताल के निवासी थे और उनका नाम आज भी वन्यजीवन प्रेमियों और पर्यावरणविदों के बीच बड़े आदर से लिया जाता है।
कार्यक्रम के पश्चात एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से स्वयंसेवकों ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक जिम्मेदारियों और राष्ट्रसेवा के लिए जागरूक किया।
बाद में रोटरी क्लब नैनीताल के अध्यक्ष शैलेन्द्र शाह, वन विभाग से मनोज, कुंदन, योगेश शाह, सुनील, विमला नगरकोटी तथा विद्यालय की एनएसएस प्रभारी मीनाक्षी एवं भावना के नेतृत्व में स्वयंसेवियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने बाज, उतीस, पांगड़ और भीमल जैसे स्थानीय और पर्यावरण के लिए उपयोगी वृक्ष टांकी क्षेत्र मे लगाए।