नैनीताल । डी०एस०बी० परिसर नैनीताल के पूर्व छात्र व एलारा कैपिटल लंदन के संस्थापक एवं डॉ. लीलाधर भट्ट मेमोरियल कल्याण समिति हल्द्वानी के संरक्षक राज भट्ट ने डी एस बी परिसर स्थित हिमालयन संग्रहालय को उत्तराखंड के परम्परागत चांदी के आभूषण भेंट किये हैं ।
राज भट्ट ने पूर्व में प्रो० सावित्री कैड़ा जन्तवाल (प्रभारी हिमालय संग्रहालय) के निवेदन पर हिमालय संग्रहालय का भ्रमण किया था। हिमालय संग्रहालय में हो रहे कार्यों की प्रगति को देखकर वे बहुत खुश हुए थे । उन्होंने प्रो० सावित्री कैडा जंतवाल को आश्वासन दिया था कि वह हिमालय संग्रहालय हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने हिमालय संग्रहालय को परंपरागत आभूषण भेंट किये हैं ।
इन आभूषणों में गले में पहनी जाने वाली चांदी की चार लती चैन, हाथों की दो पौंजी,
गले का चांदी का एक सुता,पांवों में पहनी जाने वाली वाली चांदी के दो कड़े भेंट किये हैं ।
इसके अलावा ब्रिटिश कालीन तांबे के छेद वाले 29 सिक्कों की एक माला जिसके बीच-बीच में 68 मूंगे के दाने लगे हैं वह भी हिमालय संग्रहालय को प्रदान की है ।
यह कार्य हिमालय संग्रहालय प्रभारी प्रो० सावित्री कैड़ा जंतवाल के प्रयासों से संभव हो पाया है क्योंकि उन्होंने एलारा कैपिटल लंदन के संस्थापक राज भट्ट से संपर्क किया और उन्हें संग्रहालय अवलोकन हेतु आमंत्रित किया। यह पारम्परिक धरोहर भावी पीढ़ियों हेतु हमारी परपरा और संस्कृति को जानने का माध्यम बनी रहेगी।
इस आभूषणों के हिमालय संग्रहालय की शान बनने पर इतिहास विभाग के प्रो० संजय घिड़ियाल, प्रो० संजय टम्टा, डॉ० शिवानी रावत, डॉ० भुवन शर्मा, डॉ. मनोज बाफिला, डॉ. पूरन सिंह अधिकारी, डॉ० हरदयाल सिंह जलाल, डॉ० विरेन्द्र पाल, डॉ. शिवराज कपकोटी व भुवन पाठक आदि ने खुशी व्यक्त की है।