नैनीताल । उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसियेशन जनपद शाखा नैनीताल की आज कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कमल उपाध्याय के प्रांतीय उपाध्यक्ष बनने पर जोरदार स्वागत किया गया ।
बैठक में उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसियेशन के देहरादून में 28 मई, 2022 को सम्पन्न सप्तम द्विवार्षिक प्रान्तीय अधिवेशन में प्रान्तीय उपाध्यक्ष कुमाऊँ मण्डल के पद पर विजयी कमल उपाध्याय का स्वागत किया गया तथा फैडरेशन द्वारा आगमी समय में किये जाने वाले कार्यकलापों पर विचार-विमर्श किया गया। उक्त बैठक / स्वागत समारोह में बहादुर सिंह बिष्ट, मुख्य संयोजक संयुक्त मोर्चा संघ, उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसियेशन जनपद शाखा नैनीताल के जनपदीय अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह भाकुनी, जनपदीय मंत्री दिनेश चन्द्र जोशी, सुयाल सिंचाई विभाग, जयकृष्ण काण्डपाल, त्रिलोक सिंह रौतेला, गौतम दीक्षित, चंचल लोशाली,नितीन काण्डपाल, श्रीसागर, गौरव पाण्डे, श्रीमती लता पाण्डे, हिमांशु नेगी तथा अन्य कर्मचारी नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये गये।