नैनीताल । भाजपा नगर मंडल द्वारा आज यहां भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए संविधान दिवस मनाया ।
इस अवसर में भाजपा मंडल द्वारा नैनीताल के ऐशडेल स्कूल में गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमे स्कूल की प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थी । इस अवसर पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 में वर्ष पूर्ण होने पर वंदेमातरम का गायन किया गया ।

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष दया किशन पोखरिया ने संविधान दिवस पर प्रकाश डाला । वरिष्ठ नेता अरविंद पडियार ने भी बच्चों को संबोधित किया । के एक आर्य द्वारा भी बच्चों को उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बताया गया ।

प्रधानाचार्य नीतू रावत ने भी धन्यवाद दिया । राष्ट्रगान के बाद इस कार्यक्रम का समापन किया गया । इस कार्यक्रम में ऐशडेल स्कूल से पूजा आर्या,सीमा साह,विनीता पाठक,रश्मी पांडे,पूजा पांडे,बीना यादव,बबीता जोशी,लता रावत,उषा भाकुनी एवं भाजपा से आशीष बजाज, निखिल बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, शैलेंद्र बर्गली, युवराज करयात,प्रदीप कुमार,भगवत रावत, मनोज जगाती, के के शर्मा, ज्योति ढोंडियाल ,विक्रम रावत,आनन्द बिष्ट,मनोज कुमार,राजेश कुमार,मनोज पंत आदि मौजूद थे ।


