हल्दूचौड़,नैनीताल । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर रेनबो साइंस एंड इको क्लब तथा इन्नोवेटिव मैथ्स एंड साइंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुचौड़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर डॉo शचीन्द्र पाठक के नेतृत्व में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
साथ ही हमिंग बर्ड के तत्वावधान में आयोजित गणित ओलंपियाड एवं विज्ञान ओलंपियाड के प्रथम चक्र के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एच एम ओ में कक्षा 10 की वैशाली आर्या और एच एस ओ में कक्षा 9 की भूमिका और 10 की मनप्रीत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया किया।
जबकि हिमांशु, रोहित, गोविंद, अजय एवं ललित को सिल्वर मेडल तथा हर्षित रावत एवं करिश्मा बिष्ट को ब्रॉन्ज मेडल सहित 30 प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हमिंग बर्ड एजुकेशन लिमिटेड की तरफ से सफल आयोजन हेतु गणित ओलिंपियाड प्रभारी डॉo हिमांशु पांडे, परीक्षा प्रभारी सुरेश ओझा तथा सह परीक्षा प्रभारी चंद्र कांत त्रिपाठी को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जबकि अoउoराoईoकाo हल्दूचौड़ के प्रधानाचार्य गणपत सिंग सेंगर को एशियाज बेस्ट एजुकेटर अवार्ड के रूप में आकर्षक प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रमों का संचालन तृतीय सोपान गाइड मनप्रीत कौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर चिंतन दिवस आयोजन में उल्लेखनीय कार्य हेतु वंदना धोनी, करिश्मा, मनप्रीत, हर्षित को बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सफल आयोजन में शिक्षकों भुवन चंद्र मठपाल, सचिन पाठक आदि के नेतृत्व में बाल वैज्ञानिको एवं स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय रहा।