नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय का प्रशासनिक भवन व उसके परिसर 3 सितंबर रविवार को खुले रहेंगे ।

विश्व विद्यालय के कुलसचिव दिनेश चन्द्रा की ओर से मंगलवार को इस आशय आदेश जारी हुए हैं । आदेश में बताया गया है कि नैक की टीम 4 व 5 सितंबर को कुमाऊं विश्व विद्यालय के पुनर्मूल्यांकन के लिये आ रही है । नैक के दौरे से पूर्व सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखने के लिये रविवार को भी विश्व विद्यालय खुला रहेगा । उल्लेखनीय है कि नैक का कुमाऊं विश्व विद्यालय का दौरा कुछ माह पहले हो चुका था । लेकिन विश्व विद्यालय ने नैक को जो रिपोर्ट भेजी थी उनका नैक ने यहां पहुंचकर जायजा लिया । किन्तु नैक की टीम के भौतिक रिपोर्ट व विश्व विद्यालय द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में एकरूपता न होने से नैक की टीम कुमाऊं विश्व विद्यालय की टीम दोबारा यहां आ रही है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page