नैनीताल ।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनामिका ने जानकारी दी कि 7 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों, संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे आयोजित होगा, जिसमें संबंधित कुलपति, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ सक्रिय रूप से भाग लेंगे। साथ ही, जनपद के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी तथा निगम कार्यालयों में भी वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया जाएगा।


