नैनीताल । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व तल्लीताल बाज़ार स्थित गिरीश जनरल स्टोर ( डाबर स्टोर ) के स्वामी गिरीश साह के निधन पर भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त किया है ।
गिरीश साह निवासी – नया बाज़ार , तल्लीताल का देहांत बीती 3 अगस्त को हो गया था। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए रविवार को भाजपा ने विधायक कार्यालय तल्लीताल में शोक सभा आयोजित की ।
शोक सभा में मंडल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,अरविंद पडियार,विमला अधिकारी, संतोष कुमार, आरती बिष्ट,जया बिष्ट, हेमा बिष्ट,विक्रम राठौर, मयंक साह,सुनील बिष्ट,महावीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।