नैनीताल । लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर कारगिल शहीद मेजर राजेश अधिकारी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया साथ राष्ट्रभक्ति गीत गाये गए ।
विजय दिवस को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा मेजर राजेश जो शहादत दी है वह व्यर्थ जाने नहीं दिया जाएगा । पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा की लेक सिटी क्लब 15 साल से कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है । उन्होंने क्लब के प्रयासों की सराहना की ।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष आभा शाह, कविता त्रिपाठी, गीता शाह, विनीता पांडे, हेमा भट्ट, रानी शाह, कंचन जोशी, अमिता शाह, मीनू बुधलाकोटी, रमा भट्ट, खष्टी बिष्ट, संगीता श्रीवास्तव, दीपिका बिनवाल, तुसी शाह आदि उपस्थित थे । संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया ।