नैनीताल । नव संवत्सर के पहले दिन शनिवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । इस दौरान पंडितों व ज्योतिषों ने श्रद्धालुओं को नव संवत्सर का फलादेश भी सुनाया ।
नव संवत्सर व चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आज सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गयी थी । जो दिन भर जारी रही । नयना देवी मंदिर में आज पूरे दिन मेले का सा माहौल रहा और श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर पूजा अर्चना की साथ ही पंडितों से नव सम्वत्सर का फलादेश जाना । इसके अलावा ठंडी सड़क स्थित शनि मंदिर,पाषाण देवी मंदिर, हनुमान गढ़ी,गुफा महादेव सहित शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही ।
उधर घोड़ाखाल स्थित ग्वल्ज्यू मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे ।