(राधा चन्द्रा)भिकियासैण। नगर पंचायत भिकियासैंण द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध बाजार में अभियान चलाया गया,जिसमें नगर पंचायत द्वारा 10 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक उत्पाद जब्त किया । उन्होंने दुकानदारों को भविष्य में प्लास्टिक का उपयोग न करने हिदायत दी।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अनिरूद्ध गौड़ ने सभी दकानदारों को चेतावनी दी कि समय- समय अभियान जारी रहेगा। अभियान में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध गौड़, महेंद्र कुमार, जगदीश चंद्र, धन सिंह डंगवाल आदि मौजूद थे । अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की जाएगी ।