नैनीताल । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छात्र संगठन एन एस यू आई के 53 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नैनीताल में एन एस यू आई के जिला महासचिव शार्दुल नेगी के नेतृत्व में राज्य आंदोलनकारी डा. अखिलेश भट्ट एवं मनमोहन सिंह कनवाल को उनके निवास में जाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कैलाश अधिकारी,ललित सिंह बोरा, बंटू आर्या, मनीष मेहरा,मयंक चौधरी,आयुष, प्रियांशु अंकित बिष्ट सौरभ शर्मा, महेश जोशी आदि उपस्थित थे। एन एस यू आई के स्थापना दिवस पर पूर्व विधायक संजीव आर्य व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने एन एस यू आई से जुड़े सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।