नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में राष्ट्रीय सेवा योजना का 53वां स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र / छात्राओं ने एन०एस०एस० के लक्ष्य गीत के साथ किया। स्वयं ‘सेवी इकरा सिद्दीकि ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। स्वयंसेवी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 1969 में 1.67 लाख स्वयं सेवी के साथ की गयी थी तथा वर्तमान में 36.5 लाख से अधिक स्वयंसेवी है। स्वयंसेवी ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धान्त वाक्य” मैं नहीं परन्तु आप (Not me but you ) है। प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से युवा वर्ग समाज की समस्याओं से परिचित होते है। लक्ष्य विहीन युवाओं को रचनात्मक कार्यों की ओर जोड़ना राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख कार्य है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डॉ० रेनू बिष्ट ने स्वयं सेवियों का मनोबल बढ़ाते हुए जीवन कौशल आवश्यकता के अनुसार अपने को ढालने और सकारात्मक व्यवहार की योग्यता व व्यक्ति को उसके दैनिक जीवन की जरूरतों और चुनौतियों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के काबिल बनने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के पश्चात् स्वयं सेवियों द्वारा भा०रा०सं० विद्यालय परिसर व हंस निवास शेरवानी जाने वाले रास्ता की सफाई की गयी व सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र किया गया। उसके पश्चात् विद्यालय के स्वयं सेवियों द्वारा चायनापीक की तलहटी में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, उपप्रधानाचार्य प्रवीण सती, राष्ट्रीय सेवा योजना की संयोजक डॉ० रेनू बिष्ट, डॉ० प्रहलाद,आलोक साह आदि सम्मिलित रहे।