नैनीताल । शहर की सबसे ऊंची पहाड़ी नैनापीक के मध्य में चीना चुंगी के पास स्थापित सिद्ध बाबा मंदिर में सोमवार को बैशाखी पूर्णिमा के मौके पर विशेष पूजा अर्चना व विशाल भन्डारे का आयोजन किया गया । यह स्थान शहर से काफी दूर होने के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने बाबा के दरबार तक पहुंचे ।
पूर्णिमा के मौके पर सिद्ध बाबा मन्दिर, माँ अन्नपूर्णा मन्दिर, चीना बाबा मन्दिर में सुबह से वैदिक रीति रिवाज के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान हुए । साथ ही सुंदरकांड का पाठ किया गया । यहां यजमान भुवन मठपाल, दिवान सिह धामी आदि थे और उन्हीं की ओर भन्डारे आदि की मुख्य व्यवस्था की गई । पूजा अर्चना के बाद स्थानीय महिलाओं ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किये ।
इस दौरान भण्डारे व अन्य व्यवस्थाओं में सभासद भगवत रावत, भूपेन्द्र सिह बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, देव सिह नेगी, किशन सिह, राजेन्द्र सिह बिष्ट, भूपी अधिकारी, संतोष सिह असवाल, बिशन सिह महेता, विक्की वर्मा आदि भक्तजन शामिल थे । इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे । इस मंदिर के पास सभासद भगवत रावत के प्रयासों से सोलर लाइट भी लगा दी गई है ।