नैनीताल । शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अम्बेडकर भवन तल्लीताल में गोष्ठी का आयोजन कर महात्मा बुद्ध को याद किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ पंच मोमबत्ती प्रज्वलन कर किया गया। संचालन महामंत्री देवेन्द्र प्रकाश ने किया।वक्ताओं ने महात्मा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महात्मा बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व लुंबिनी जो अब नेपाल में है,में हुआ था। घर परिवार त्यागने के बाद वह सात वर्षां तक दुःख एवं सत्य की खोज करते करते आज ही के दिन 483 ईसा पूर्व बोध गया बिहार में बोधि वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ था।
आज महात्मा बुद्ध को लाइट ऑफ एशिया के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है। वक्ताओं ने बुद्ध के बताए सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने को कहा । कार्यक्रम में के०एल०आर्य, राजेन्द्र प्रसाद,संजय कुमार,बंटु आर्य,रमेश चन्द्रा,राजेन्द्र प्रसाद,विजय कुमार,इन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।