नैनीताल । पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चाट पार्क, तिब्बती मार्केट, भोटिया मार्केट, पालिका मार्केट के व्यापारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ फ्लैट्स पार्किंग क्षेत्र सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में व्यापार मंडल महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, भूपाल बिष्ट,छिमी,टशी, येशी थुप्टेन, सिरिंग् टॉपग्याल, तेन्ज़िन् ल्हुन्दुप, तेन्ज़िन् सिरिंग्, तेन्ज़िन् दावा, तेन्ज़िन् चोएफएल्, सिरिंग् यांगझोम्, कुनसँग चोएडॉन, पेमा छोएक्यी, चोएफएल्, तेन्ज़िन् ल्हाडोंन, उग्यें टशी, कुचोक थार्चेन्, सिरिंग लहमो आदि उपस्थित थे ।