नैनीताल । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेस्ले समर्थित हिलदारी और ग्रीन आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश गया। इस अभियान में ठंडी सड़क, डीएसए पार्किंग, भोटिया मार्केट और नैना देवी मंदिर के क्षेत्रों में सूखे कूड़े को एकत्रित किया गया और जन सामान्य को पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का संदेश दिया गया।
इस स्वच्छता अभियान में नेस्ले समर्थित हिलदारी के प्रोजेक्ट लीड बृज तिवारी और कम्युनिटी लीड शक्ति मिश्र के साथ संजय चंदेल, नाजिश, लता, आरती आदि ने अपना योगदान दिया। सफाई अभियान में ग्रीन आर्मी से अजय कुमार, राजेंद्र, ज्योति आदि उपस्थित रहे।