नैनीताल । विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर 19 अगस्त को नैनीताल के 3 दिवंगत छायाकारों को विशेष रूप से याद किया जाएगा और उनकी खींची तस्वीरों की एक प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
अंतराष्ट्रीय छायाकार पद्मश्री अनूप साह ने बताया कि जिन छायाकारों को फोटोग्राफी दिवस पर याद किया जाएगा उनमें स्व.ए एन. सिंह, स्व.बलबीर सिंह और स्व.अमित साह शामिल हैं ।
बता दें कि ए एन सिंह एक जाने माने छायाकार थे और पुरानी पीढ़ी के प्रमुख छायाकार थे । जबकि बलबीर सिंह अपने पैरों से चल फिर नहीं सकते थे और एक ऑटो में ही घूम घूम कर फोटोग्राफी करते थे और अपनी लगन के दम पर एक प्रतिष्ठित छायाकार बन गये ।
अमित साह एक युवा छायाकार थे जिन्होंने छायाकारी में बहुत तेजी से अपनी जगह बनायी और बहुत लोकप्रिय हो गये थे लेकिन उनका असामयिक निधन हो गया।
अनूप साह के अनुसार प्रदर्शनी का आयोजन फ्लोरिस्ट लीग द्वारा किया जा रहा है। जो स्थानीय सी आर एस टी इंटर कॉलेज के सभागार में लगायी जाएगी। प्रदर्शनी दोपहर 3.30 से प्रारंभ होगी।
इस प्रदर्शनी में पद्मश्री अनूप साह के अलावा 19 अन्य स्थानीय और आंचलिक छायाकारों के छायाचित्र भी प्रदर्शित किए जाएँगे।