नैनीताल । रामनवमी व नवरात्रि के मौके पर सूखाताल स्थित मां शाकुंभरी देवी माता के मंदिर में आदर्श रामलीला एवं जनकल्याण समिति सूखाताल नैनीताल द्वारा धार्मिक अनुष्ठान किए गए ।
इस मौके पर पंडित गिरीश चंद्र जोशी के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई । उसके पश्चात स्थानीय महिलाओं द्वारा सुंदरकांड पाठ व कन्या पूजन किया । जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत, संरक्षक दीप चंद्र भट्ट, महासचिव रितेश साह, उपाध्यक्ष मुकेश धस्माना, उपसचिव आशीष सनवाल, कोषाध्यक्ष नितेश पंत, भंडारा समिति प्रमुख हरीश तिवारी, आनंद सिंह बिष्ट, मोहित लाल साह, ललित साह, दीपक पांडे, करन साह, मनोज साह, विपुल साह, खड़ग सिंह,रमेश पांडे,मोहन कांडपाल,अमिताभ साह,जतिन कुमार,प्रेमा साह,गीता रावत,निर्मला भट्ट, हेमलता पांडे, कविता तिवारी, सीमा साह, बीना पांडे, मधु तिवारी, बीना कांडपाल,विमला कांडपाल,माया पंत, हंसा पंत,लता मेहरा,भगवती साह, पुष्पा अधिकारी, एवम समस्त क्षेत्रवासी आदि उपस्थित थे ।