नैनीताल। प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में रामनवमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व बीते रोज अष्टमी के दिन राम कीर्तन राम नाम और शाम को रामायण पाठ की जुगलबंदी जगन्नाथ पांडे महेश चंद जोशी सहित अन्य भक्तों द्वारा की गई । रामनवमी को लेकर हनुमानगढ़ मंदिर में पिछले 25 दिनों से तैयारियां शुरू हो गई थी और पहले नवरात्र से ही राम कीर्तन रामायण पाठ प्रारंभ हो गया था । जिसमें नैनीताल के अलावा हल्द्वानी, भवाली, लालकुआं, कालाढूंगी, रामनगर, अल्मोड़ा, रानीखेत के अलावा अन्य राज्य हरियाणा, दिल्ली से बाबा नीम करोली के भक्त नवरात्रि पर हनुमानगढ़ी मंदिर में आकर दर्शन करते हैं । नवमी के दिन प्रातः से ही हनुमानगढ़ी मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा और लोग भजन कीर्तन के साथ दर्शन कर रहे थे। भंडारे सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर महेंद्र पाल, देवेश अग्रवाल, शैलेंद्र शाह, अखिल जोशी, महेश, रवि शाह, प्रेम सिंह, दुर्गादत्त कौटलिया, नीरज शाह, मारुति शाह, हर्षवर्धन भट्ट, भास्कर शाह, घनश्याम बेलवाल, दीपक जोशी, रोहित शाह, बिहारी लाल शाह, हेम तिवारी सहित दर्जनों भक्त मौजूद थे जो अपनी सेवा दे रहे थे।