कर्मचारियों की पेंशन 5 हजार रुपये देने,आंगनबाड़ी कर्मियों को पी एफ के दायरे में लाने की मांग ।
हल्द्वानी ।भारतीय मजदूर संघ के केन्द्रीय आह्वान पर गुरुवार को भविष्य निधि कार्यालय हल्द्वानी में संघ से जुड़े नैनीताल जिले के मजदूर नेताओं ने भविष्य निधि आयुक्त आदित्य साह के माध्यम से कर्मचारियों की पेंशन 5 हजार रुपये किये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ नैनीताल के पदाधिकारियों ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों का भी पी एफ योजना के तहत लाभ दिया जाय।
ज्ञापन देने वालो में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी विरेन्द्र खंकरियाल, जिला अध्यक्ष प्रेम चंद दुमका, जिला मंत्री मदन सिंह गैड़ा, संरक्षक रमेश चंद्र जोशी, पूर्व प्रदेश महामंत्री शेखरानन्द पांडे, प्रदेश पदाधिकारी पूरन चंद चौबे , भारतीय मजदूर संघ नैनीताल की जिला संयुक्त मंत्री रेनू मेहरा, उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट, जिला मंत्री अन्जू सागर , कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उपाध्यक्ष खीम राज सिंह देउपा, सुमन सिंह देउपा, गणेश पाठक, हरीश चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद, दिवान भाई छोटू, खिलाफ सिह, गोविंद,शिवानी मेहरा, अकिता आर्य सहित बेतालघाट, भीमताल, रामगढ़, रानीबाग, परिवहन कर्मचारी महासंघ, सोयाबीन हल्दुचौड़, सेंचुरी पेपर मिल लालकुंआ, प्राणी उद्यान कर्मचारी संघ नैनीताल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।