नैनीताल । नन्दाष्टमी पर्व के अवसर पर बुधवार की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मां नन्दा सुनन्दा की मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्हें श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिये रखा गया । जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं और लगातार पूजा अर्चना का क्रम जारी है ।

मां नन्दा सुनन्दा की आकर्षक मूर्तियां विगत रात्रि में तैयार हो गई थी । जिसके बाद उन्हें नयना देवी मंदिर में बने पंडाल में संजाया गया और प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान हुआ । आचार्य भगवती प्रसाद जोशी द्वारा यह अनुष्ठान संपन्न कराया । जिसमें रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह सपत्नीक यजमान थे । प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद भक्तजनों द्वारा पूजा अर्चना का क्रम शुरू हो गया । सुबह के समय मां के दर्शनों के लिये महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी । को 6 से 8 बजे के बीच कुछ कम हो गई । लेकिन बाद में भीड़ बढ़ने लगी और श्रद्धालुओं की भीड़ मन्दिर गेट के बाहर तक आ गई थी । रामसेवक सभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मन्दिर परिसर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में जुटे हैं । विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड व एन सी सी कैडिट भी पुलिस को व्यवस्थाओं के सुव्यवस्थित संचालन में मदद कर रहे हैं ।

ALSO READ:  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की छात्रा मेधा वर्मा का निबंध "पहली उड़ान" को मिला राज्य स्तरीय प्रथम पुरुष्कार ।

नन्दाष्टमी पर्व पर सुबह दस बजे तक करीब 100 बकरे पूजा के लिये मंदिर में लाये गए थे । जिन्हें पुलिस सुरक्षा में मन्दिर तक लाया जा रहा था और पुलिस व्यवस्था में मेला परिसर से बाहर पहुंचाया गया । जिनकी बलि घरों में दी गई । मेला परिसर के गेट पर पशु पालन विभाग द्वारा बकरे चढ़ाने ला रहे लोगों के नाम पते दर्ज किए जा रहे हैं ।

ALSO READ:  आदेश-: एक दिन बढ़ाई गई नन्दादेवी मेले की समयावधि । कल 17 सितम्बर को भी लगी रहेंगी दुकानें ।

प्रदेश की विधान सभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने भी मां नन्दा सुनन्दा के दर्शन किये ।  पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मन्दिर व मेला परिसर में मौजूद हैं ।

मन्दिर परिसर स्थित गोवर्धन हॉल से मेले का सजीव प्रसारण किया जा रहा है । जहां विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के साथ चर्चाएं भी हो रही हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page