मलिक का बगिचा, बनभूलपुरा में अवैध सॉफ्ट ड्रिंक निर्माण इकाई के संचालन की सूचना पर नगर निगम के साथ संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इकाई बिना निर्माण एवं FSSAI लाइसेंस के चल रही थी, औद्योगिक CO₂ गैस, घरेलू जल-विद्युत कनेक्शन, सामग्री व बिक्री रिकॉर्ड नहीं मिला।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नमूने लिए, टीम द्वारा इकाई तत्काल प्रभाव से सील की गई।
2–::
जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा टीम के साथ आज उजाला नगर, बनभूलपुरा (नमरा मस्जिद के पास) स्थित 480 वर्ग मीटर नजूल भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। भूमि का बाजार मूल्य करोड़ों में है।
नगर निगम द्वारा स्थल पर चेतावनी बोर्ड लगाया गया, ताकि पुनः अतिक्रमण न हो सके।