नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग में सोमवार को विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। वाणिज्य के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सफल उद्यमी गगन आनंद मुख्य वक्ता रहे।
वाणिज्य विभाग के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उद्यमी गगन आनंद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस बीच उन्होंने स्वरोजगार के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को स्वरोजगार की तरफ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कहा कि स्वरोजगार शुरू कर अन्य को भी रोजगार देना सफल उद्यमी की पहचान है। गौरतलब है, कि गगन आनंद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कैंब्रिज से पढ़ाई के बाद मुंबई में बैंक अधिकारी के रूप में तैनात हुए। लेकिन उन्होंने रिवर्स पलायन को सही साबित करते हुए नैनीताल के पंगोट क्षेत्र में स्वयं का उद्यम शुरू किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने कहा कि सभी छात्रों को भविष्य की नींव अभी से रखनी होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी के पीछे भागने की जरूरत नहीं है, लिहाजा वह एक सफल उद्यमी बनने के लिए दिशा और दशा स्वयं तय करें।
गोष्ठी को डॉ. आरती पंत, डॉ. ममता जोशी, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. पूजा जोशी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निधि वर्मा ने किया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. तेज प्रकाश, अंकिता आर्या, शोधार्थी प्रीति राणा, सूबिया नाज, रीतिशा शर्मा, मीनू जोशी, कर्मचारी अनिल ढैला, घनश्याम पालीवाल, बिशन कुमार, राधा देवी आदि मौजूद रहे।