नैनीताल । विगत देर रात्रि भवाली के समीपवर्ती क्षेत्र श्यामखेत में एक कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए । ये लोग लखनऊ के बताए गए हैं ।
प्राप्त सूचना के अनुसार श्यामखेत के पास कार दुर्घटना में लखनऊ निवासी 29 वर्षीय आदित्य की मौत हो गई । जबकि मृदुल, रोहन, तुषार और सुमित घायल हो गए ।
कार दुर्घटना की सूचना मिलने पर भवाली पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रात्रि में घना अंधेरा होने और जंगल में कार गिरी होने के कारण रेस्क्यू करने में मुश्किलें आई।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पता चला कि तीन सवारों को सामान्य चोटें आई । जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों और मृतक को स्ट्रैचर से मुख्य मार्ग तक लाया गया और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।