श्रीमद देवी भागवत कथा शुरू ।
नैनीताल । श्री माँ नयना देवी मन्दिर का 15 जून तक चलने वाला 142वाँ स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को हर्षोल्लास और विधि-विधान के साथ शुरू हो गया । इस क्रम में शुक्रवार से कलश यात्रा के साथ नयना देवी मंदिर में भागवत कथा शुरू हो गई है ।
   शुक्रवार को प्रातः मन्दिर प्रांगण में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जिसमें इस तिब्बती महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया ।  इसके बाद देवी भागवत कथा के व्यास आचार्य मनोज कृष्ण जोशी ने अपने सहयोगियों, सर्वश्री नरेन्द्र पांडे, कैलाश चन्द्र लोहनी एवं ललित जोशी के साथ पूजा प्रारम्भ की। मन्दिर के ट्रस्टी मनोज चौधरी  सपत्नीक यजमान थे । कथावाचक मूल रूप से गरुड़, अल्मोड़ा निवासी आचार्य मनोज कृष्ण जोशी अब मुम्बई में रहते हैं । वे हिन्दी के साथ कुमाउनी में भी कथा करते हैं और यू ट्यूब पर उनके वीडियो बहुत लोकप्रिय हैं ।
 दोपहर बाद श्रीमददेवी भागवत कथा की शुरूआत हुई । पहले दिन  कथा देवी के माहात्मय पर केंद्रित थी।  गायन और संगीत में नीरज मिश्र, लोकेश, आकाश नैनवाल, मनोज उप्रेती, विवेक और प्रकाश चन्द्र ने सहयोग किया । मंदिर में आने वाले सैकड़ो पर्यटकों ने भी इस संगीतमय कथा का आनन्द लिया ।
कथा के बाद मंदिर के मुख्यद्वार पर प्रसाद वितरण किया । यह कथा 14 जून तक प्रति दिन 3 बजे से 6 बजे तक होगी ।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के ट्रस्टी महेश लाल साह, राजीव लोचन साह, हेमंत शाह, घनश्याम लाल साह, प्रदीप शाह के अतिरिक्त सुरेश मेलकानी, सुमन साह, अमिता साह, मंजू रौतेला, भीम सिंह कार्की, ब्रजमोहन जोशी, राजीव दुबे,  प्रधान आचार्य श्री बसंत बल्लभ पांडे, चंद्रशेखर तिवारी,भुवन चंद्र कांडपाल, गणेश बहुगुणा, नवीन चंद्र तिवारी, कर्मचारी बसंत जोशी रमेश ढेला, सुनोज नेगी, जीवन चंद्र तिवारी, राजेंद्र बृजवासी, तेज सिंह नेगी, राहुल मेहता ने सहयोग दिया। मन्दिर का मुख्य स्थापना दिवस 15 जून को है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page