वीरभट्टी/नैनीताल । पा0 प्रे0 ज0 सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बारहवीं के छात्र हंसल चौधरी के ताईक्वांडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय आने पर जोरदार स्वागत और अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश ने हंसल चौधरी को विद्यालय की वंदना सभा में सम्मानित करते हुए कहा हंसल चौधरी एक अनुशासित दृण निश्चयी और नियमित अभ्यास करने वाला छात्र है। यही कारण है की उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के 78 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार अग्रवाल ने हंसल चौधरी द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगी में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए उनके कोच अमित और दुर्गेश के प्रयासों की सराहना भी की।
बता दें यह प्रतियोगिता 15 से 18 जून के मध्य के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित हुई । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग पूरे उत्तर प्रदेश से 75 जिलों के 6000 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था ।