नैनीताल । आरोही संस्था द्वारा स्थानीय जनता के सहयोग से सतोली प्यूड़ा में आयोजित 5 द्विवसीय 20वें ग्रामीण हिमालयन हाट का शुक्रवार को मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. यशोधर मठपाल ने शुभारम्भ किया।  ग्रामीण हिमालयन हाट आरोही  द्वारा क्षेत्रीय समुदाय के सहयोग से पिछले 19 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है ।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा के लीड मेनेजर कार्यकम के विशिष्ट अतिथि थे । अतिथियों का स्वागत आरोही बाल संसार(एबीएस) विद्यालय के बच्चों ने छोलिया नृत्य व वन्दना से किया ।
   इस मौके पर पदमश्री डॉ. यशोधर मठपाल ने कहा कि वे तथाकथित उच्च कुल में जन्मे हैं किन्तु वह कर्म से शिल्पकार ही हैं । उन्होंने अपनी पेंटिंग में हमेशा महिलाओं की पीड़ा, उनका दर्द, उनका परिश्रम को ज्यादातर दर्शाया है इस कारण लोग उन पर महिलाओं के प्रति लगाव रखने का आरोप लगाते हैं ।
   उन्होंने आरोही संस्था की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने 130 स्थानीय लोगों को रोजगार दिया है । जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक है । उन्होंने आरोही की दो पुस्तकों का भी अनावरण किया।
संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आरोही पिछले 31 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका के क्षेत्र में कार्य करने वाली कुमाऊ की अग्रणीय संस्था है । हिमालयन ग्रामीण हाट में अलग-अलग सांस्कृतिक टीमों द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । साथ स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं । 28 अक्टूबर  को रामगढ़ ब्लॉक के लगभग 15 विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता आयोजित होगी । प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं विजेता टीम व खिलाडियों को पुरुष्कृत भी किया जाएगा । इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगी ।
 उदघाटन समारोह आरोही संस्था के अन्य कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।
कार्यक्रम में रीप, केनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लीड बैंक, एल.ई.सी. द्वारा भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page