नैनीताल । सूर्या लाइट्स के अध्यक्ष पद्मश्री जयप्रकाश अग्रवाल निजी कार्यक्रम से नैनीताल पहुंचे। उन्होंने आज विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम पहुंच कर बाबा नीब करौरी के दर्शन किए।
प्रांत प्रचार प्रमुख हिंदू जागरण हरीश राणा ने बताया कि पद्मश्री जयप्रकाश अग्रवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक हैं। उन्होंने सामाजिक सरोकारों एवं युवाओं में उत्कृष्ट तकनीकयुक्त ज्ञान संवर्धन के लिए सूर्या फाउंडेशन का गठन किया। आज फाउंडेशन के युवा देश विदेश में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं। सूर्या लाइट्स विदेशों में 44 से अधिक देशों में निर्यात करता है। उत्तराखंड के काशीपुर में भी सूर्या लाइट्स का संयंत्र स्थापित है जहां सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उनसे यहां मन्नू महारानी होटल में हरीश राणा व अन्य ने शिष्टाचार भेंट की ।